हाथरस, अक्टूबर 23 -- हाथरस। पांच दिवसीय रोशनी के पर्व दिवाली के अवसर पर शहर की होली वाली गली स्थित प्राचीन मंदिर ठा. लक्ष्मी नारायण जी महाराज पर दीपमालिका महोत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। दिवाली के दिन भगवान ठाकुर लक्ष्मी नारायण का दूध, दही, शहद, गंगाजल और बूरा से अभिषेक किया गया। इसके बाद ठाकुर जी को नई पोशाक धारण कराए जाने के साथ भव्य श्रृंगर धारण कराए गए। गोवर्धन पूजा के अवसर पर मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी और हरीनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। ठाकुर जी भव्य फूल बंगाला के श्रृंगार सजाए गए। सब्जी, पूड़ी और, माल पूआ और खीर का ठाकुर जी का भोग लगाया गया। इस मौके पर भक्तों द्वारा वाद्य-यंत्रों की सुरीली धुनों पर हरीनाम संकीर्तन गुणगान किया। भक्तों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिरों को बड़े ही सुंदर तरीके से बिजली ...