देवघर, नवम्बर 27 -- सोनारायठाढ़ी,प्रतिनिधि। सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड के ठाड़ीलपरा व दोंदिया पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठाड़ीलपरा में बीडीओ नीलम कुमारी, मुखिया त्रिपुरारी यादव व सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण लोगों को किसी काम के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। सरकार के अधिकारी उनके द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। वहीं मुखिया त्रिपुरारी यादव ने कहा कि जनता को घर बैठे सरकारी लाभ पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। ठाड़ीलपरा में कुल 274 आवेदन प्राप्त हुए, जिस...