नई दिल्ली, मई 12 -- शहर में 60 वर्षीय एक व्यवसायी से कथित तौर पर 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई। जालसाज ने व्यवसायी की कंपनी के माध्यम से लेनदेन किया और जीएसटी जमा नहीं किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की कंपनी को दिसंबर 2024 में खरीदने की पेशकश की और उनकी फर्म के दस्तावेज, उसका जीएसटी नंबर तथा पासवर्ड हासिल कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बाद में व्यवसायी के जीएसटी खाते से जुड़े ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर बदल दिए। अधिकारी ने कहा कि फर्जी और मनगढ़ंत दस्तावेजों के जरिए सलमान ने पीड़ित की कंपनी के नाम पर 25 करोड़ रुपये का व्यापारिक लेनदेन किया और 4.5 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा...