नई दिल्ली, मई 12 -- महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोडीन पाउडर (नशीला पदार्थ) रखने के आरोप में राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी के पास से जब्त प्रतिबंधित सामग्री की बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर, मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ के एक दल ने नौ मई को ठाणे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल पर छापा मारा और आरोपी सुरेश परमार को गिरफ्तार कर लिया जो दवाओं की बिक्री करने वाले चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि टीम को परमार के पास से एक किलोग्राम से अधिक कोडीन पाउडर मिला जो जोधपुर से कुरियर सेवा के माध्यम से उसके पास पहुंचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...