विकासनगर, जून 22 -- जौनसार बावर वंचित समाज उत्थान समिति की त्रैमासिक बैठक रविवार को चकराता के पर्यटन स्थल चिलमिरी टॉप ठाणा डांडा में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समिति ने अपनी त्रैमासिक बैठक में आगामी जुलाई माह में पौधरोपण की कार्ययोजना बनाई। जिसमें समिति का विभिन्न प्रजाति के पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया। बैठक के बाद सनसेट प्वाइंट पर जगह-जगह फैले कूड़े, प्लास्टिक बोतनें, थैली, चिप्स के खाली पैकेट व पर्यटकों द्वारा फैलाए कूड़े को इकठ्ठा कर कैंट के पर्यावरण पार्क में निस्तारण किया गया। समिति के अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने बताया कि चिरमिरी टॉप क्षेत्र का मशहूर व खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां पर सूर्य अस्त व सूर्य उदय का स...