देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना के ठाढ़ीदुलमपुर जगदंबा कॉलोनी में जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे शशि वर्मा और उनकी बहन बिन्दु कुमारी वर्मा पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया। घटना 18 दिसंबर को शाम लगभग 5 बजे घटित हुई। जानकारी के अनुसार, शशि वर्मा अपनी जमीन पर 2010 में बनी पुरानी बाउंड्री तोड़कर नई बाउंड्री और लोहे का गेट बनवा रहे थे। उसी दौरान एम नामजद समेत पांच अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंचे और मजदूरों के सामने शशि वर्मा पर हमला कर दिया। पैंट के पॉकेट से 12,500 रुपए और गले से 11 ग्राम सोने की चेन निकाल ली। साथ ही, बाउंड्री वाल और लोहे के गेट भी तोड़ दिया। शशि वर्मा ने बताया कि आरोपित पहले भी पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग चुके हैं और तीन बार बाउंड्री वाल और पीलर गिरा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...