दुमका, अक्टूबर 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्सल टू उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों में जागरूकता व समझ विकसित करने हेतु स्किल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल रांची के दिशा पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के व्यावसायिक ट्रेड आतिथ्य व पर्यटन (लरनेट स्कील लिमिटेड ) एवं ऑटोमोटिव (अपग्रेड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड) के विद्यार्थियों ने मॉडल के माध्यम से अपने प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर सीआरपी विजय कुमार साह ने प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा और आत्मविश्वास को उजागर करती हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष सोरेन ने बताया की प्रत्ये...