लोहरदगा, अगस्त 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। उर्सुलाइन कन्वेंट बालिका हाई स्कूल लोहरदगा में शुक्रवार को देशभक्ति गीत सह लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एलआरडीसी सुजाता कुजूर, विशिष्ट अतिथि कांवेंट की सचिव सिस्टर बसंती एक्का थीं। निर्णायक की भूमिका में फादर डेनियल डुंगडुंग, नवीन तिर्की, सिस्टर नीति माधुरी मिंज थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। सीनियर ग्रुप में कक्षा नौ एवं 10 की छात्राओं द्वारा रानी पद्मावती, रानी अवंती बाई लोधी, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, झांसी की रानी, सशस्त्र आंदोलन तथा शिवाजी एक महान योद्धा जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। जूनियर ग्रुप में कक्षा सात और आठ की छात्राओं द्वारा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, कारगिल युद्ध, एक फौजी का अंतिम संदेश, पहलगाम हमल...