नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पूर्व सांसद और यूपी के बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह भी ठाकुर है लेकिन पिछले दिनों यूपी में ठाकुर विधायकों की कुटुंब परिवार बैठक से सहमत नहीं हैं। उन्होंने बैठक बुलाने वालों और बैठक में पहुंचे ठाकुर नेताओं से तीखा सवाल करते हुए पूछा कि आखिर देश के कितने टुकड़े करोगे? वहीं, पूजा पाल पर सपा के एक्शन का बृजभूषण शरण सिंह ने समर्थन किया। कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई रहकर मुख्यमंत्री या भाजपा शासन की तारीफ करेगा तो स्वाभाविक है कि पार्टियों को अच्छा नहीं लगेगा। बृजभूषण शरण सिंह शहर के सिविल लाइन में नवनिर्मित होटल और मैरिज लॉन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ठाकुर विधायकों के कुटुंब परिवार बैठक पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज कल यह सब जो भी हो रहा है वह अज्ञानता में हो रहा है। क्षत्रिय होना गर्व का विष...