प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। स्वरूप रानी अस्पताल परिसर में गुरुवार को महुआ डाबर संग्रहालय की ओर से संगोष्ठी हुई। संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राणा ने बताया कि जिला मलाका जेल में ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दी गई थी, वह स्थल आज एसआरएन अस्पताल परिसर में समाहित हो चुका है। ऐसे में आजादी के अमृत काल में इस अस्पताल का नामकरण अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के नाम कर देना चाहिए जिससे उनकी शहादत को सच्चा सम्मान मिल पाए जबकि फांसी से पूर्व मलाका जेल में लिखे गए उनके पत्र आज भी महुआ डाबर संग्रहालय में सुरक्षित और उनके विचार जीवंत बने हुए है। इस मौके पर अविनाश गुप्ता, गौतम कुमार बनर्जी, असीम मुखर्जी, डॉ. प्रमोद शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...