मथुरा, जनवरी 14 -- राधावल्लभ मंदिर में चल रहे एकमासीय खिचड़ी उत्सव में प्रतिदिन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। भोर की ठंड और ठिठुरन के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं है। मंगला आरती के समय हजारों भक्त ठाकुरजी के दिव्य दर्शन की लालसा लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। बुधवार प्रातः मंगला आरती के अवसर पर जैसे ही मंदिर के पट खुले, ठाकुर राधावल्लभ लाल ने संगीतज्ञ स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित ठाकुरजी ने भव्य स्वर्ण आभूषण धारण कर रखे थे, जो उनके दिव्य स्वरूप की शोभा को और भी बढ़ा रहे थे। स्वरूप के दर्शन करते ही मंदिर परिसर श्री राधावल्लभ लाल की जय के जयघोष से गूंज उठा। मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि श्रीहित हरिवंश महाप्रभु द्वारा स्थापित राधावल्लभ मंदिर...