मथुरा, जनवरी 19 -- राधावल्लभ मंदिर में चल रहे एकमासीय खिचड़ी उत्सव में प्रतिदिन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। मंगला आरती के समय हजारों भक्त ठाकुरजी के दिव्य दर्शन की लालसा लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। खिचड़ी उत्सव के दौरान ठाकुर राधावल्लभ लाल प्रतिदिन विभिन्न अलौकिक रूपों में दर्शन देकर भक्तों को भाव-विभोर कर रहे हैं। मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि श्रीहित हरिवंश महाप्रभु द्वारा स्थापित राधावल्लभ मंदिर में शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए ठाकुरजी को ऊनी वस्त्र धारण कराए गए हैं तथा सर्दी से बचाव के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। सोमवार प्रातः मंगला आरती के अवसर पर जैसे ही मंदिर के पट खुले, ठाकुर राधावल्लभ लाल ने बलराम ( दाऊजी) स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...