मथुरा, नवम्बर 6 -- मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज से महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता संजय हरियाणा ने मुलाकात की। जिसमें उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के खजाने के विषय पर विस्तुत चर्चा की। वार्ता के उपरांत ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के खजाने की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई। पंडित संजय हरियाणा ने कहा कि वह ठाकुर बांके बिहारी महाराज के भक्त और शुभचिंतक हैं। नियमित अंतराल पर ठाकुर जी के दर्शन करने जाते हैं। ठाकुर जी उनके पूजनीय हैं और आराध्य हैं। ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज के सम्मान की रक्षा के लिए उनके खजाने को जिस प्रकार से हाई पावर कमेटी ने जल्दबाजी में खोलने का निर्णय लिया, वह गलत था। फिर भी अगर खोला गया तो फिर उसकी तह में जाकर खजाने को तलाशना चाहिये था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...