मथुरा, सितम्बर 27 -- बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का समय बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर लम्बी बहस सुनने के बाद सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत ने आदेश को सुरक्षित रख लिया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने बताया कि उनके द्वारा दीपक शर्मा एडवोकेट, गिरधारी लाल शर्मा एडवोकेट के साथ मिलकर अदालत में पिटीशन दाखिल किया है, जिसमें मंदिर प्रबंधन कमेटी के अलावा हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार को पार्टी बनाया गया है। विदित हो कि हाई पावर कमेटी ने ठाकुर जी के दर्शन का समय 3 घंटे बढ़ा दिया है। कमेटी के आदेश के खिलाफ पिटीशन दाखिल किया गया था। साथ ही कोर्ट ने एक गैरकानूनी एतराज वकालत नामा नहीं दाखिल करने का भी पिटीशन लगाया है। कोर्ट को इसका कोई अधिकार नहीं था। जिसकी आपत्ति भी अदालत में दाखिल की गई, उस पर ...