मथुरा, अगस्त 10 -- धर्मनगरी में भाई बहन के स्नेह का प्रतीक राखीबंधन का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। असंख्य बहनें ठाकुर बांके बिहारीलाल महाराज की कलाई पर सजाने हेतु राखियाँ व उपहार लेकर उनके दर पर पहुंची। बहनों का दुलार अपने भाई आराध्य ठाकुरजी के ऊपर उमड़ पड़ा। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर समूचे वृंदावन में उमंग भरा माहौल दिखाई दिया। हालांकि सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी मंदिर-देवस्थलों में श्रद्धालु भक्तों की गहमागहमी कम रही, लेकिन सर्वाधिक रौनक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नजर आई। यहाँ सुबह से लेकर देर रात्रि तक उत्सवीय वातावरण बना रहा, जिसके बीच कई बार अत्यधिक भावुक पल भी आए। इस खास दिन पर आराध्य ठाकुरजी के लिए सेवायतों एवं मंदिर कार्यालय में पोस्ट अथवा कोरियर द्वारा पहुंची सभी राखियाँ, उपहार व स्नेहपत्र प्रभु...