सीतापुर, अगस्त 21 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। विकास खंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत ठाकुर नगर के मजरा अजीजपुर में बुखार के चलते 30 से अधिक लोग पीड़ित हैं। यह आलम तब है जब सरकार और जिले के आला अफसर संचारी रोग निवारण के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। मिश्रिख ब्लाक के अधिकतर गांवों में स्थित बड़ी भयावह है फिलहाल अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग से कोई टीम भीनहीं पहुंची है। गांव में नाली टूटी होने एवं कई जगह जलभराव होने के चलते मच्छर पनप रहे हैं। जिससे आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से गांव की सफाई नहीं हुई। जबकि प्रत्येक ग्राम सभा में सफाई कर्मी की नियुक्ति है लेकिन इस गांव में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में न तो एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है और न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का ...