जौनपुर, मार्च 1 -- जौनपुर,संवाददाता। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में शुक्रवार को संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह का 153वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कुलपति ने ठाकुर उमाशंकर स्मृति निधि से डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह के निर्देशन में पांचो संकायों के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को दस दस हजार रुपये नगद, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र एवं ठाकुर कृष्ण नाथ सिंह रघुवंशी स्मृति निधि से प्रो. अशोक सिंह रघुवंशी एवं प्रो. हिमांशु सिंह के निर्देशन में विज्ञान संकाय, रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक विभाग तथा शिक्षक-शिक्षा विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को 2500-2500 रुपया नगद, स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीर...