सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्राचीन धार्मिक मंदिर जिगिनाधाम में धनुष यज्ञ से शुरू हुए वार्षिक मेले के दूसरे दिन मंगलवार को भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से खिली धूप में मेला पूरी चमक पर नजर आया। राम विवाह के पावन अवसर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर ठाकुर जी के चरणों में सुमन अर्पित किए और मनोकामनाएं मांगी। दर्शन और प्रसाद के बाद लोगों ने मेले के हर आकर्षण का भरपूर आनंद लिया। जिगिनाधाम मंदिर के महंत बाबा विजय कुमार दास की देखरेख में चल रहे मेले के दूसरे दिन गाजे बाजे के साथ ठाकुर जी की बारात निकाली गई। परंपरा के अनुरूप श्रद्धालु बराती बनकर शामिल हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई भक्ति उल्लास में डूबा दिखाई दिया। मंदिर प्रबंधन समिति ने भंडारे और बैठने की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया था। भं...