मऊ, जून 29 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत करउत ग्राम पंचायत स्थित बुढ़वा बाबा की कुटी राम जानकी मंदिर कुंज वन कुटीर से 403 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत शुक्रवार की शाम श्रद्धालुओं की ओर से ठाकुर जी की रथ यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर जी का विधिवत पूजन कर गगन भेदी जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। रथ यात्रा के चलते संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति रस की अविरल सरिता प्रवाहित होती रही। कुंजबन कुटी केमहंत अरुणेश दास जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई रथ यात्रा जब बुढ़वा बाबा के मंदिर से चली तो लगभग पांच किलोमीटर लंबे रास्ते में जगह-जगह लोगों ने इस रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अपने-अपने दरवाजे के समक्ष पूजा की थाल सजाएं महिलाएं ठाकुर जी की यात्रा का इंतजार करती रहीं और जैसे ही यात्रा उनके दर...