सहारनपुर, अगस्त 5 -- देवबंद। प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर कायस्थवाड़ा में चल रहे झूला उत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। सोमवार को यमुनानगर से का आए कलाकारों ने ठाकुर जी व राधा रानी के भजनों का गायन कर श्रोताओं को श्रद्धापूर्वक झूमने पर मजबूर कर दिया। रसिकों ने पान के पत्तों का झूला बनाकर उसमें ठाकुरजी और राधा रानी को नई पोशाक पहनाकर विराजमान किया। इसके बाद उन्हें मधुर भाव से झूला झुलाया गया। इस दौरान यमुनानगर से आई राजन एंड पार्टी के कलाकारों ने झूला झूले बृज में राधा वल्लभ लाल, राधा वल्लभ लाल मेरे राधा वल्लभ लाल, सखी री दोउ झूलत नवल किशोर, हिंडौरा कुंज बन डालो री झूलन आई राधिका प्यारी रे और झूला तो पड़ गए अंबुआ की डाल पे री आदि पदों का गायन कर ठाकुर जी को रिझाया। मंदिर के सेवाधिकारी नीरज गोस्वामी ने बताया कि झू...