कुशीनगर, अप्रैल 15 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। व्यक्ति अपने सामाजिक कार्यों के बदौलत हमेशा याद किया जाता है। लोग उनके नहीं रहने के बाद भी ऐसे लोगों का मिसाल प्रस्तुत कर समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। ये बातें विकास खंड के कोइलसवा बुजुर्ग में स्व. ठाकुर गिरि उर्फ पुजारी बाबा की 32 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि स्व. गिरि ने आजीवन संस्कृतियों को संजोने व सहेजने का कार्य किया। क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने उनके स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उनका मानना था कि हमारी संस्कृति और सभ्यता कायम रही तो समाज में कभी समरसता की कमी नहीं आएगी और सभ्य समाज के लिये आपसी समरसता अति आवश्यक है। कार्यक्रम को भाजप...