गोड्डा, नवम्बर 5 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि । मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय के समीप पदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में नए शिवलिंग का विधिवत तरीके से प्राण प्रतिष्ठा की गई। बताते चलें कि ठाकुरगंगटी निवासी स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर के परिवार के द्वारा मंदिर में नए शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा करवाया गया । इसके पूर्व सोमवार को स्वर्गीय राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर के निवास से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं एवं युवतियों के द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया गया था। कलश शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा हर हर महादेव का नारा लगाया जा रहा था । जहां इस कलश शोभायात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील होता नजर आया । कलश यात्रा समापन के बाद कलश को स्थापित करते हुए भग...