पटना, जुलाई 31 -- बाहुबली आनंद मोहन और शिवहर से जदयू सांसद लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन आनंद के साथ पटना एम्स में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वो एक मरीज को देखने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर जूनियर डॉक्टरों और सिक्योरिटी गार्डों के साथ बहस हो गई। नौबत मारपीट और धक्कामुक्की तक पहुंच गई। जिसके बाद इस घटना की शिकायत फुलावारी शरीफ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले चेतन आनंद तब सुर्खियों में आए थे। जब महागठबंधन का साथ छोड़ 2024 में नीतीश कुमार एनडीए में गए थे, तब चेतन आनंद भी आरजेडी का पाला बदलकर एनडीए में बैठ गए थे। जिसके बाद चेतन आनंद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है' दरअसल दरअसल बीते साल जनवरी में बिहार में सरकार के बहुमत परीक्षण...