मथुरा, दिसम्बर 10 -- मथुरा। प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज भक्तों के साथ बृज भ्रमण करेंगे। यह यात्रा 14 दिसंबर रविवार प्रातः 8:00 बजे मंदिर प्रांगण से बसों द्वारा जाएगी। बृज भ्रमण के अंतर्गत सर्वप्रथम कार्ष्णि रिसोर्ट रमणरेती आश्रम पहुंचेगी। यहां भगवान बाल भोग लेंगे। तत्पश्चात चिंता हरण महादेव, ब्रह्मांड घाट, चौरासी खंभा, नंदभवन गोकुल, रमणरेती आश्रम, रसखान समाधि आदि स्थल पर भक्तों के साथ यात्रा करेंगे। दोपहर संत प्रसाद का आयोजन भी किया गया है। तत्पश्चात श्री कृष्णा सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। शाम 5:00 बजे ठाकुर केशवदेव की भक्तों के साथ वापसी होगी। मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा ने कहा है कि मंदिर से जुड़े भक्त यात्रा में शामिल होकर प्रभु के साथ यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

हिं...