पूर्णिया, सितम्बर 17 -- हरदा, एक संवाददाता। ठाकुर अनुकूल चन्द्र के 138वें जन्मोत्सव के अवसर पर सत्संग बिहार सत्संग चौक से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करते हुए भक्ति का संदेश और अध्यात्मिक माहौल फैलाती चली गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष, महिलाएं और बच्चे रंग-बिरंगे वस्त्र पहन कर शामिल हुए। विभिन्न प्रकार के सजे वाहनों पर ठाकुर अनुकूल चन्द्र के जीवन व शिक्षाओं को दर्शाने वाले रूप सज्जित किए गए थे। शोभा यात्रा का नेतृत्व लक्ष्मी दा ने किया। इस दौरान तापसी मां ने मातृत्व पर विशेष प्रकाश डाला और नारी को देवी का रूप बताया। यात्रा के दौरान उषा कीर्तन, विनती प्रार्थना, धर्म सभा और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ, जिससे भक्तिमय वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने आनंद बाजार में एकत्र होकर प्रसाद ग्रहण कि...