मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- अरेराज। परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 138वें जन्म दिवस के अवसर पर अरेराज में दो दिवसीय आयोजन के अवसर पर अरेराज में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। उल्लास में भावविभोर मुख्य पार्षद रंटू पाण्डेय, डॉ. विभू प्रसाद, विनय बिहारी वर्मा, आभा वर्मा, राजकिशोर सिंह, अजय कुमार पाण्डेय आदि को शोभायात्रा में नाचते गाते और झूमते देखा गया। शोभायात्रा के बाद रविवार को आयोजित सत्संग में ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के संदेश की चर्चा करते हुए कहा गया कि किसी भी राष्ट्र की वास्तविक पूंजी व सम्पदा मनुष्य है। आज जितनी भी समस्याएं हैं, उसका मूल है मुनष्य के जीवन में अशान्ति। जब तक जीवन में आदर्श नहीं होते तब तक जीवन दिशाहीन रहता है। हम मनमौजी रहते हैं और बिना अनुशासन के जीवन में कोई कार्य सम्भव नहीं है। अब प्रश्न उठता है कि जीवन में...