लखीसराय, अक्टूबर 13 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। नगर स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के मैदान में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 138वां जन्मोत्सव सह सत्संग समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय श्री श्री ठाकुर के अनुयायियों एवं शिष्य परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज शंख ध्वनि और वंदे पुरुषोत्तमम के जय घोष से हुआ। एक दिवसीय कार्यक्रम के बीच प्रातः में सामूहिक प्रार्थना, धर्मग्रंथ पाठ, भजन कीर्तन, शोभायात्रा, सत्संगी सम्मेलन एवं संगीतांजली के साथ ही धर्म सभा, शायं कालीन प्रार्थना और आनंद बाजार बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बरौनी से पधारे ऋत्विक मोहन दा के संचालन में दीक्षा एवं सत्संग कार्यक्रम को सविधि संपन्न किया गया। विभिन्न जिला से पधारे विद्या दा, विकास दा, सुरेश दा, दिनेश दा, ब्रजेश दा, प्रवीण कुमार सिंह, नरेश स...