पाकुड़, जनवरी 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के चापतुड़ा खेल मैदान में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र के अनुयायियों द्वारा वनभोज उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से निखिल कुमार साहू, रोबिन लेट, बापि लेट, केशव माल की मुख्य भूमिका रही। इस संबंध में निखिल कुमार साहू ने कहा कि यह कार्यक्रम श्री श्री ठाकुर जी द्वारा विगत 09 जनवरी 1969 को प्रारंभ किया गया था। उसी समय से प्रत्येक वर्ष सत्संगियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वनभोज दिवस मनाया जाता है। यह कार्यक्रम जंगल में करने से जंगल की मनोरम छवि को देखने का सुअवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन वन क्षेत्र पर ही निर्भर रहता है। क्योंकि वन में स्थित पेड़ पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान...