भागलपुर, मार्च 17 -- भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठाकुर अनुकुलचंद्र का 137वां वार्षिकोत्सव समारोह 23 मार्च को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन की तैयारी को लेकर श्री खंडेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट के गोविंद कुमार खंडेलवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि इस आयोजन के तहत प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके अलावा प्रार्थना सभा और भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान प्रकाश डोकानिया, श्याम शर्मा, गोविंद चौधरी, नंदकिशोर प्रसाद देव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...