संवाददाता, अप्रैल 28 -- राणा सांगा पर विवादित टिप्‍पणी को लेकर यूपी में शुरू हुआ बवाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को हमला हो गया था। इस हमले के बाद जहां सांसद और समाजवादी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई वहीं यूपी सरकार में दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज सिंह के बयान की भी काफी चर्चा हो रही है। रघुराज सिंह ने रविवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर जो हमला हुआ वह सही है। मुगल सल्तनत की औलाद बताते हुए कहा कि महापुरुषों का अपमान करने वालों का देश भर में विरोध होगा। कहा कि जिन बच्चों ने विरोध किया वह अच्छा है। रघुराज यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने यह भी कह दिया कि ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं है। आने वाले चुनाव में हम अखिलेश जी को भी दिखा देंगे। जिस गा...