नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कभी साथ रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की एक बार फिर खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजा भैया अपने बल पर चुनाव जीतकर आते हैं। यह इस बात का सबूत है कि वह अपने क्षेत्र में काम करते हैं। राजा भैया की तारीफ करते-करते शिवपाल यहां तक कह गए कि ठाकुरों में उनसे बड़ा आदमी तो अभी बीजेपी में कोई है नहीं, उन्हें मंत्री बनाना चाहिए। शिवपाल सिंह यादव ने राजा भैया की ये तारीफ 'भारत समाचार' के पॉडकास्ट में की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजा भैया से हमारी बात होती थी। वह हमारे साथ गठबंधन में थे। उनको जेल भी भेजा गया। 2003 में बसपा के विधायक तोड़ सपा की सरकार बनवाने में राजा भैया की क्या भूमिका थी? इस सवाल पर शिवपाल सिंह ...