अररिया, अक्टूबर 4 -- अररिया, निज संवाददाता शहर के प्रसिद्ध ठाकुरवाड़ी मंदिर में विजयदशमी के पावन अवसर पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर महिलाओं में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा,जहां महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी मंदिर पहुंचीं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। सिंदूर खेलने की यह परंपरा बरसों से चली आ रही है और इसका विशेष महत्व है। महिलाओं का मानना है कि यह रस्म मां दुर्गा की कृपा से परिवार की सुख-समृद्धि, पति की लंबी आयु और सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद दिलाती है। उक्त सिंदूर खेल की रस्म गुरुवार को दोपहर 12 के करीब की गई। मंदिर में महिलाओं के समूह उत्साहपूर्वक इस रस्म में शामिल हुए। एक श्रद्धालु महिला ने बताया, ह...