बिहारशरीफ, अप्रैल 16 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की चेरों स्थित पौराणिक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में बुधवार को ठाकुरबारी प्रबंधन समिति की बैठक हुई। समिति के प्रबंधक मुकेश चौधरी ने कहा कि इसमें आय व्यय और आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। सचिव नाजुक सिंह ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद 53 हजार रुपए की बचत हुई है। साथ ही इस वर्ष ठाकुरबाड़ी के नाम से 42 बीघा जमीन की नकदी पट्टा लगाने से चार लाख 37 हजार रुपए आए हैं। इससे ठाकुरबाड़ी के सभी कमरों में बिजली वायरिंग का कनेक्शन और पेयजल की समस्या के स्थाई निदान के लिए सबमरसेबुल बोरिंग करायी जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से इसपर मुहर लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...