अररिया, जनवरी 31 -- भरगामा। निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित दरबार टोला ठाकुरबारी मे मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई। इस अनुष्ठान के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ निकली। इस यात्रा में बड़ी संख्याओं में महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस दौरान गाजे- बाजे भजन कीर्तन और जयकारों के बीच पूरा क्षेत्र भक्तिमय में हो उठा । इसमें कुल 251 महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। कलश लेकर दरबार टोला, अस्पताल चौक, भरगामा बाजार सहित विभिन्न टोला-मोहल्ला का भ्रमण करते हुए च्ॉण्डिका स्थान मंदिर के प्रागंण में स्थित तालाब में जल भरने के बाद पुन: भरगामा ठाकुरबारी महिला...