सहरसा, फरवरी 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गौसपुर स्तिथ कन्हैया जी ठाकुरबाड़ी से अज्ञात चौरों द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी कर लिए जाने को लेकर मन्दिर के पुजारी रामखेलावन दास ने सलखुआ थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में गौसपुर निवासी राम खेलावन दास पुजारी ने कहा कि मंगलवार मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने चौरी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही कहा कि पूजा के बाद अन्य दिनों की भांति मंगलवार की रात 10 बजे सो गए, वहीं सुबह 5 बजे जगने के बाद मन्दिर में देखें तो मूर्ति नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...