लातेहार, मई 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अलौदिया के हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गई। मंदिर में स्थापित की जानेवाली प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य पथ होते भूषाढ़ नदी तट पहुंची। यहां बनारस से आए आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री, पं. वैभव सारस्वत व अन्य आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बतौर यजमान डॉ मनीष कुमार, डॉ प्रिया कुमारी आदि ने पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद कलशों में जल भर कलश यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची। नगर भ्रमण और कलशयात्रा के दौरान श्री श्री 108 श्री ठाकुर जी महाराज की जय, जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, सिद्धि विनायक की जय समेत अन्य नारे लगाए गए। मौके पर मंदिर समिति के संतोष सिंह, राजेश चंद्र पांडेय, म...