जहानाबाद, जुलाई 3 -- जर्जर व खतरनाक हालत को देख पुल पर की गई बैरिकेडिंग जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय बड़ी ठाकुबाड़ी व गौरक्षणी जाने का सबसे सुलभ फुट ब्रिज पर आवागमन को प्रशासन ने बंद करा दिया है। दरअसल ठाकुरबाड़ी स्थित संगम घाट पर स्थित पैदल काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल के अवलोकन के बाद बताया कि पुल की जर्जर हालत को देखते हुए इस पर आवागमन करना पूरी तरह से खतरनाक व असुरक्षित है। पहले भी विशेष पर्व व त्योहारों पर ज्यादा आवाहाही की स्थिति में पुल से आवागमन को रोका जाता रहा है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने व्यापक जनहित की सुरक्षा को देखते हुए जर्जर व खतरनाक पुल पर से आवागमन को तुरंत रोकने का आदेश जारी किया है। पुल पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से उक्त पुल पर जबरिया आवाजाही करने से परहेज...