गिरडीह, नवम्बर 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। अगहन महिने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लेकर श्रीराम जानकी मंदिर गादीधाम, पुरनीगड़िया-चतरो, बरवाडीह एवं फतेहपुर मोड़ में कमेटी के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ मंगलवार की देर रात राम जानकी विवाह महोत्सव मनाया गया। गादीधाम स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में मुख्य पुजारी महंत शालिग्राम दास जी महाराज एवं मधुसूदन दास की अगुवाई में मुहूर्त के अनुरुप विधि विधान के साथ प्रभु श्रीराम व जानकी जी का विवाह संपन्न कराया गया। इधर पुरनीगड़िया-चतरो स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में मुख्य पुरोहित बासुकीनाथ पांडेय के नेतृत्व में श्री सीता राम जी विवाह समारोह मनाया गया। विवाह समारोह संपन्न होने के उपरांत मंदिर प्रांगण में प्रसादी वितरण व भंडारे का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...