पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलपुर पैकागोला स्थित ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में बीती देर रात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति, मोटर, घंटी सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली। सुबह जब स्थानीय लोग पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का टूटा हुआ ताला देखकर इसकी जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बताया कि गांव में पहली बार इतनी बड़ी चोरी की घटना हुई है। मामले की सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा द्वारा तुरंत मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना मिलते ही एसआई मणिलाल बैठा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ भी की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर ...