लोहरदगा, फरवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। अग्रसेन पथ शिवालय लोहरदगा में महा शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर 55 वां शिव बारात, रुद्राभिषेक, पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विद्युत सज्जा की गई है। आयोजन समिति के ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल, सुरेश प्रसाद अग्रवाल, उग्रसेन अग्रवाल, रमेश मिश्रा, राजेश, संतोष, वीरेंद्र, रोशन, कुणाल, अनीश, सुनील, राजीव रंजन, अनिल, संदीप, नीरज, सौरभ, टिंकू, विकास, रवि, आलोक, पिंटू महतो, रमेश साहू आदि ने बताया कि इस प्राचीन शिवालय में पिछले 55 सालों से शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर 26 फरवरी को संध्या छह बजे गुदरी बाजार स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर से शिव बारात निकली जाएगी। इसमें भगवान शिव के बारात में शिवभक्त भूत-प्रेत, ऋण,बंदर-भालू आदि का र...