सासाराम, जुलाई 10 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा व श्रावण मास को लेकर 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस पाठ व कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनिता द्विवेदी व जिला परिषद सदस्य विमल कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर किया l हिंदू सेवा समिति ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान सभी वाचकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l साथ ही विशिष्ट अतिथियों व समिति सदस्यों को भी अंगवस्त्र व सम्मान-पत्र से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के समापन के बाद गुरुवंदना और हनुमान चालीसा का पाठ कर अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...