बेगुसराय, मई 14 -- बखरी, निज संवाददाता। श्री रामजानकी व श्री महावीर जी विराजमान ठाकुरबाड़ी मक्खाचक के न्यासधारी महंत सह एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने सीओ को पत्र लिखकर ठाकुरबाड़ी मंदिर में पूजा-पाठ की स्थिति, किराएदारों की जानकारी तथा जमीन पर हुए अतिक्रमण की सुस्पष्ट स्थलीय जांच रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने उन्हें ठाकुरबाड़ी मक्खाचक का अधिकृत न्यासधारी नियुक्त किया है। पर्षद द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद में पंजीकृत एक धार्मिक न्यास है, जिसकी संपत्ति पर अवैध बिक्री और अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प...