मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- एक किशोरी ने फुफेरे भाई के साथ मिलकर अपहरण की कहानी बनाई। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और किशोरी को हिमाचल से बरामद कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर मुरादाबाद हाईवे स्थित गांव में जीजा- साले के मकान आमने-सामने स्थित है। आरोप है कि फुफेरे भाई ने रिश्ते की 17 साल की बहन का अपहरण कर लिया। पंचायत में मामला निपटा दिया गया और युवक को हिमाचल प्रदेश भेज दिया गया। अगले ही सुबह किशोरी घर से गायब हो गई और हिमाचल प्रदेश पहुंचकर कहा कि परिवार के लोग उसे जहर देकर मारना चाहते हैं, वह प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश में ही रह लेगी। किशोरी के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुहार लगाई, तो पुलिस ने किशोरी को बरामद कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...