बागेश्वर, फरवरी 21 -- नगर के ठाकुरद्वारा तथा कठायतबाड़ा वार्ड में रात भर बिजली सप्लाई नहीं आई। इससे उपभोक्ता परेशान रहे। सुबह शिकायत के बावजूद साढ़े नौ बजे फाल्ट दुरुस्त हो सका। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। नगर में ऊर्जा निगम का पूरा सिस्टम बैठता है। अधिशासी अभियंता के अलावा एसडीओ, जेई समेत अन्य कर्मचारियों का रैन बसेरा भी नगर है। नगर के दो वार्डों की बिजली रात भर गुल रही, लेकिन सुबह साढ़े नौ बजे तक किसी ने सुध नहीं ली। इस कारण नागरिक परेशान रहे। शहर में कामकाजी लोग रहते हैं। उन्हें सुबह बिजली की आवश्यकता रहती है। वहीं, वार्ड जंगल से सटा हुआ है। वहां गुलदार आदि का भय रहता है। इधर, अधिशासी अभियंता मो. अफजल ने कहा कि फॉल्ट को दुरुस्त कर लिया गया है। उधर कपकोट में भी बिजली का संकट बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...