मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनीन्द्र पाल सिंह ने अदालत में आदेशों की अवहेलना में कड़ा रुख अपनाया है। अदालत ने ठाकुरद्वारा के उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह के खिलाफ अदालत के आदेशो की अवहेलना में पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। एसीजेएम कोर्ट में एक केस की विवेचना की मानीटरिंग के लिए न्यायालय में कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए। अंतिम चेतावनी के बाद भी केस में विवेचक स्तर से लगातार लापरवाही बरती गई। अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता का कहना है कि केस में मानीटरिंग के लिए विवेचक द्वारा सीडी व अन्य पपत्र प्रस्तुत नहीं किए। कई तिथियां गुजरने व अदालत में अधूरे प्रपत्र पेश करने पर एतराज जताया गया। बुधवार को भी तिथि पर विवेचक ने आख्या प्रस्तुत की। उसमें भी विवेचक के हस्ताक्षर नहीं थे। मामले को अदालत को गुमराह करने का मानते हुए...