मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- ठाकुरद्वारा में होने वाले तबलीगी इज्तमा को स्थगित करने को एक शख्स ने विधायक नवाब जान के लेटर हेड पर फर्जी साइन कर एसएसपी को भेजा। विधायक का लेटर हेड सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सपा विधायक नवाब जान ने इसे उनको बदनाम करने की साजिश बताया। इसी को लेकर ठाकुरद्वारा विधायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर उनके लेटर हेड का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई को कहा है। विधायक ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा, उनकी छवि खराब करने के लिए उनके लेटर हेड का दुरुपयोग कर षड्यंत्र रचा गया है,उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...