मुरादाबाद, जुलाई 14 -- सड़क दुर्घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनावाला खालसा निवासी मौसम कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि 12 जुलाई की शाम उसके पिता सुरेन्द्र सिंह व मां कमलेश देवी शरीफनगर से दवाई लेकर बाइक से घर आ रहे थे जैसे ही उनकी बाइक सोनू मोनो ढाबे के पास पहुंची पीछे से तेज गति से आई बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । दुर्घटना में उसके माता पिता घायल हो गए। उन्हें काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...