मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- वाल्मीकि जयंती का पर्व नगर और ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के वाल्मीकि मंदिर पर मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूजा अर्चना और आरती की गई और बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। वाल्मीकि जयंती पर नगर के वाल्मीकि बस्ती में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक के आवास के निकट स्थित वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल ने ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी और भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव की मौजूदगी में पूजा अर्चना की। प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि भगवान वाल्मीकि की कुटिया में भगवान श्री राम के ब...