मुरादाबाद, जून 11 -- मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा तहसील के गांव शेरपुर पट्टी में काजीपुरा से आ रही भैंसा बुग्गी रामगंगा की बीच धार में पलट गई। इससे मां की गोद से छिटक कर एक बच्चा पानी में डूब गया। पांच अन्य लोग भी गिरे। कुछ देर में उन चारों को बचा लिया गया पर बच्चे का अभी तक पता नहीं लगा है। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में गांव शेरपुर पट्टी में काजीपुरा से आ रही भैंसा बुग्गी रामगंगा नदी की बीच धार में अचानक पलट गई। बुग्गी में कुछ लोग सवार थे। इस दौरान एक महिला की गोद से उसका बच्चा छिटक कर रामगंगा में गिर गया। जिससे वह पानी में डूब गया। पांच अन्य लोग जो भैंसा बुग्गी में सवार थे वह भी गिर गए। उन पांच लोगों को बचा लिया गया वहीं बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस मौके पर है बच्चे की तलाश की जा रही है। अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्त...