मुरादाबाद, जून 7 -- ईद के चलते क्षेत्र में यात्री वाहनों का टोटा होने से यात्रियों को भटकना पड़ा। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर बहुत कम संख्या में राज्य परिवहन निगम की बस चलती है। अधिकांश यात्री प्राइवेट बसों ,टेंपो और ई रिक्शा से सफर करते हैं। ईद उल जुहा के त्योहार पर इन वाहनों के चालक ईद उल अजहा का त्योहार मनाने के लिए घरों को रवाना हो गए, अधिकांश चालकों वाहन न चलाने से सड़कों पर वाहनों का टोटा हो गया। दिनभर यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...